Loading...
अभी-अभी:

विधायक एक तरफ सरकार का विरोध करते है और दूसरी तरफ विधानसभा में सरकार का समर्थन : जोगी

image

Aug 20, 2018

हाकिम नासिर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के सुप्रिमो अजीत जोगी आज महासमुंद के दौरे पर रहे, जहां उन्होने महासमुंद के हाई स्कूल में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रिभुवन महिलांग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, महासमुंद जनपद के अध्यक्ष धरमदास महिलांग, उपाध्यक्ष देवा नायक, 8 जनपद सदस्य, 14 सरपंचों सहित करीब 5 हजार लोगों ने जोगी के पार्टी का दामन थामा।

अजीत जोगी ने सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। जोगी की जन सभा के सैलाब को देखकर महासमुंद विधानसभा की चुनावी समीकरण एक बार फिर पलटे। नजर आ रही है कार्यक्रम के दौरान जोगी के सभा स्थल पर तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन लोगों का हुजुम, कुर्सियों और पन्नियों को छाता बनाकर सभा स्थल पर ही डटे रहे, जिसे देख अजीत जोगी गदगद हो गये और अपना भाषण जारी रखा। बरसो से भाजपा के साथ रहे महिलांगे परिवार और अन्य नेताओं का जोगी की पार्टी में चले जाना भाजपा के लिए मुशिबत खड़ा कर सकती है। भाजपा को छोड़कर जोगी पार्टी का दामन थामने वाले भाजपा नेता की माने तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है, और परेशान लोगों के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही, जिसके चलते भाजपा का दामन छोड़कर जोगी की पार्टी में शामिल हुए है।

वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जूनियर जोगी ने महासमुंद के निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा को आड़े हाथों लिया, जोगी ने कहा कि विधायक एक तरफ लोगों के सामने सरकार का विरोध करते है और दूसरी तरफ विधानसभा में सरकार का समर्थन। अमित जोगी ने विधायक के दोगले चेहरे को बेनकाब करने की बात करते हुए कहा कि पियो और जियो के सहारे सरकार बनाने का दावा करने वाली सरकार गलतफहमी में है भाजपा नो विजन ऑनली रमन, कांग्रेस नो विजन जोगी जटन, जनता कांग्रेस पार्टी क्लीयर विजन छत्तीसगढ़ नंबर वन की बात कही। वहीं पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि मै नया जीवन लेकर आया हूं जो मेरे परिवार के लिए नहीं छत्तीसगढ़ की जनता के लिए है और अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज होगा। साथ ही भाजपा के साथ चुनौती बताते हुए 90 सीटों पर बहुमत लाने की बात कही। वहीं महासमुंद के अन्य सीटों पर नाम घोषणा की बात पर समय के साथ घोषणा करने की बात करते हुए बिना किसी के साथ गठबंधन के मिशन 2018 में उतरने का दावा किया।