Loading...
अभी-अभी:

पहाड़ियों पर नहीं चल रहे झरने, पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ा

image

Aug 20, 2018

सुरेश नागर - नरसिंहगढ़ बाबा बेजनाथ महादेव, छोटे महादेव नदियापानी किला गणेश चोक की पहाड़ियों पर जिला ही नहीं दूरदराज से आए  सैलानियों लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं नरसिंहगढ़ का फेमस भोजन लड्डू बाफला को खाकर भी लुप्त लिया गया।

प्रशासन द्वारा नहीं की गई पार्किंग  कोई व्यवस्था

छोटा महादेव पर छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग की प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई थी बाहर से आने वाले सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि बड़े वाहनों को पहाड़ियों पर ले जा कर इधर उधर खड़े कर दिए गए थे जिससे आने जाने वाले सैलानियों खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दूसरे प्रदेश से आए सैलानियों ने की नाराजगी व्यक्त

प्रदेश ही नहीं दूसरे प्रदेश से आए सैलानियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन पर सवाल खड़े किए पर्यटक निराश होकर लौटे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह में वह छुट्टियों के दिनों पर्यटकों का नरसिंहगढ़ में जमावड़ा लगा रहता है लेकिन इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण पर्यटक झरनों का लुप्त नहीं उठा सके बरसात डेढ़ महा बीत गया लेकिन जिले से सबसे कम वर्षा नरसिंहगढ़ में हुई इसी के चलते ना ही झरने चले तालाब में सूखे पड़े हुए हैं।