Loading...
अभी-अभी:

मेरा एक ही मकसद है की संभाग की जनता को सुरक्षा का अहसास कैसे हो : आई जी प्रदीप गुप्ता

image

Sep 2, 2018

शैलेन्द्र पाठक : बिलासपुर के नए आई जी प्रदीप गुप्ता ने रेंज के नए आई जी के रूप में पद भार ग्रहण किया, चार्ज लेने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव की दृष्टि से तैयारी करना पहली प्राथमिकता है इसके अलावा रेंज में जनता को सुरक्षा का अहसास हो इसके लिए काम किया जाएगा इस संबंध में पांचो जिले के एस पी की बैठक लेकर उनकी समस्या को जानूँगा।  

कोर पुलिसिंग को मजबूत करेंगे। वर्तमान समय में हाईटेक पुलिस को लगातार काम करने की जरूरत है क्योंकि समय के साथ अपराध के तरीके भी बदले है इसलिए पुलिस को हर समय आवशकता के हिसाब से कम करने की जरूरत है मेरा एक ही मकसद है की संभाग के जनता को सुरक्षा अहसास कैसे हो और पुलिस को रिलेवेंट कैसे बनाया जाए वर्तमान समय में फेसबुक वाट्सएप के माध्यम से लोग सक्रिय है उसी हिसाब से पुलिस की सक्रियता भी जरूरी है।

बिलासपुर आई जी प्रदीप गुप्ता ने चिंता जाहिर की और कहा कि सड़के वही है ट्रैफिक बढ़ गया है उसको व्यवस्थित करने के लिए काम करेंगे पद भार ग्रहण के मौके पर पांचो जिले के एसपी जिसमे बिलासपुर एस पी आरिफ शेख, कोरबा एसपी पी मयंक श्रीवास्तव, मुंगेली एसपी पी पारुल माथुर, जांजगीर एसपी पी निथु कमल, रायगढ एस पी दीपक झा मौजूद थे।