Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में पंचायत सचिव ने एक बुजुर्ग की 7 माह की पेंशन रोकी

image

Sep 27, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में एक पंचायत सचिव की घोर लापरवाही सामने आय़ी है, सचिव पर एक बुजुर्ग की 7 माह की पेंशन रोककर अपने पास रखने का मामला सामने आया है, मामला देवभोग विकासखंड का है, मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खोकसरा पंचायत के आश्रित गॉव खम्हारगुडा का 80 वर्षीय बुजुर्ग राधेलाल 20 किमी पैदल चलकर जनपद कार्यालय पहुंचा, राधेलाल ने जनपद सीईओ प्रदीप शर्मा से मुलाकात की, जनपद सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव को तत्काल अपने कार्यालय में तलब किया, सचिव जुगराज नागेश ने अपनी गलती स्वीकारते हुए बुजुर्ग की 7 माह की पेंशन तत्काल उन्हें लौटा दी, हालांकि जनपद सीईओ ने मामले को गंभीर मानते हुए सचिव के खिलाफ शौकॉज नोटिस जारी किया है, साथ ही क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए विकासखंड के सभी सचिवों की एक बैठक
लेकर इस तरह की लापरवाही नही करने के सख्त निर्देश दिये है।