Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ तूफानी दौरे पर निकले राहुल गांधी, पार्टी का कर रहे धुंआधार प्रचार

image

Nov 18, 2018

इमरान रजा  : छत्तीसगढ़ तूफानी दौरे पर निकले राहुल गांधी आज अम्बिकापुर पहुंचे जहां उन्होने आमसभा को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का सपना संजोय कांग्रेस कही से कोई कसर नही छोड़ रही है कल हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दूसरे दिन ही राहुल गांधी की सभा से यह साफ हो चुका है की कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने क हर दांव चल रही है। अम्बिकापुर पहुंचे राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी सिर्फ 15 मिनट मेरे सामने आए और किसी भी प्रदेष में राफेल पर मुझसे डीबेट करें। 

अम्बिकापुर पहुंचे राहूल गांधी ने सरगुजा की जतना को संबोधित किया साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने तूफानी दौरे पर निकले राहुल गांधी की आज छत्तीसगढ़ में 3 सभा थी अम्बिकापुर दरिमा हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही सरगुजा से कांग्रेस के 8 प्रत्याषियों को जीत दिलाने लोगो से अपील की।

राहुल गांधी इन दिनों मिडिया से बहुत रूबरू हो रहे है अम्बिकापुर की मिडिया से रूबरू होते हूए उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को चैलेंज कर डाला उन्होने कहा की नरेन्द्र मोदी मेरे सामने आए और किसी भी राज्य में मुझसे राफेल पर डिबेट करें। राहुल गांधी ने कहा की मैं नरेन्द्र मोदी से अनिल अंबानी की बात पुछूंगा, मै बोलूंगा की 526 करोड़ रूपये का हवाई जहाज मोदी जी ने 1600 करोड़ में खरीदा, नरेन्द्र मोदी ने कोई भी प्रोसीजर फाॅलो नही किया, डिफेंस मिनिस्टर ने साफ कहा है की यह मैने नही किया यह प्रधानमंत्री ने किया है। राहुल गांधी ने कहा की मैं जब नरेन्द्र मोदी से सवाल करूंगा तो मोदी जी जवाब नही दे पाएंगे और इस लिए नही दे पाएंगे जवाब की सीबीआई के डायरेक्टर को 2 बजे रात में निकाला गया है। राहूल गांधी ने कहा की नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का पैसा लेकर निरव मोदी और अनिल अंबानी की जेब में डाला और यह पैसा जनता का है।