Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा के विशेष सत्र का पहला दिन, दिवंगत नेताओं के निधन का हुआ उल्लेख

image

Sep 11, 2018

स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर मुझे हमेशा बलरामदास टंडन का मार्गदर्शन मिला। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को सड़क के जरिये विकास से जोड़ा।

50 साल सांसद रहने का रिकॉर्ड रहा है, अटल जी ऐसे नेता थे जिनके विरोधी भी उनकी तारीफ करते थे नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सौगात दी, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता हमेशा याद रखेगी। देश ने उनके निधन से सर्वमान्य नेता खो दिया है।

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी जी के निधन से देश ने वरिष्ठ अनुभवी नेता खो दिया है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंहदेव सिंचाई क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए जाना जाता हैं।