Loading...
अभी-अभी:

गांव में सड़क नहीं है साहब सड़क बना दो : छात्र

image

Jul 30, 2018

दिलीप साहू : वैसे तो राज्य सरकार गांव गांव में सड़क पानी और बिजली होने का दावा करती है मगर उन दावों की हकीकत की पोल फिर एक बार खुलती नजर आ रही है। बता दें नवागढ़ विधानसभा के ग्राम गोपालपुर के छात्र और पालक कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर साहब से कहने लगे कि गांव में सड़क नहीं है सड़क बना दो साहब।

सड़क की मांग लेकर पहुंचे छात्र छात्राएं और पालकों का कहना है कि उनके गांव गोपालपुर नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है जहां पर अभी तक कोई पहुंच मार्ग नहीं है अगर कोई मार्ग है तो वह कीचड़ से लथपथ है जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि स्कूल जाते तक बच्चे पूरे तरीके से कीचड़ से लथपथ हो जाते हैं तो कभी लेट लतीफ पहुंचते हैं जिसे उनकी पढ़ाई में खासा असर हो रहा है वहीं लेट पहुंचने पर शिक्षक भी बच्चों को डांटते हैं।

वहीं कलेक्टर के पास पहुंचे बच्चों और पालकों ने गांव में पहुंच मार्ग बनाने की मांग की है जिससे उनके गांव में आने जाने की सुविधा हो सके और बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सके।
मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है ।