Loading...
अभी-अभी:

कॉलेज में बिना जानकारी दिए देर रात बाइक से निकले छात्र, ट्रैफिक सिग्नल में जोरदार टक्कर से छात्र की मौ​के पर मौत

image

Nov 23, 2018

आशुतोष तिवारी : शहर के अनुपमा चौक में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल छात्रो को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिसमे एक छात्र की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर किया गया है। ये चारो छात्र शासकीय इंजीनियर कॉलेज के स्टूडेंट   है। 

कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ये चारों छात्र कॉलेज में बिना जानकारी दिए देर रात बाइक में शहर की और निकले थे इसी दौरान सूचना मिली कि बाइक में सवार चारो छात्र ने तेज रफ्तार में शहर के अनुपमा चौक में लगी ट्रैफिक सिग्नल में जोरदार टक्कर मार दी  जिससे बाइक चला रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से  घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र जांजगीर चापा के अलकतरा का रहने वाला था। जो होस्टल में रहकर इंजीनियरिंग कर रहा था इधर इस घटना से कॉलेज प्रबंधन की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है । 

नियम के मुताबिक रात 9 बजे के बाद किसी भी छात्र को केम्पस के बाहर जाने की इजाजत नही है बावजूद इसके छात्रो ने देर रात शहर से बाहर जाने की जुर्रत उठाई । इधर प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इतने छात्र होने की वज़ह से सभी का देखभाल संभव नही हो पाता ,और छात्र अपनी मनमानी करते है । बताया जा रहा है कि होस्टल में दो गार्ड की तैनाती की गई है लेकिन वो भी मौजूद नही रहते , यहाँ तक कि हॉस्टल वार्डन भी अपने ड्यूटी से नदारद रहते है । ऐसे में रात के वक्त छात्रों की देखभाल करने वाला कोई नही होता और छात्र अपनी मनमानी करते हुए देर रात केम्पस के बाहर जाके सिगरेट और शराब जैसे बुरे लत का शिकार हो जाते है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर  छात्रं के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वही कॉलेज प्रबंधन ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है।