Loading...
अभी-अभी:

दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के बाद आखिरकार भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी पर खेला दांव

image

Oct 24, 2018

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के बाद आखिरकार भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी पर ही दांव खेला है और सामरी से एक बार फिर पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को प्रत्यासी बनाया है। सामरी विधानसभा से इस बार भाजपा से लगभग 16 प्रत्यासी दावेदारों की दौड में थे और जमकर गुटबाजी चल रही थी।

समीकरण और सर्वे के आधार पर सिद्धनाथ पैकरा फिर से भाजपा के उम्मीदवार हैं और सिद्धनाथ को टिकट मिलने के बाद सामरी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है,कार्यकर्ता आतिसबाजी और मिठाई बांटकर टिकट मिलने की खुशी मना रहे हैं वहीं पिछले चुनाव में लगभग 32 हजार वोटों से चुनाव हारने वाले सिद्धनाथ पैकरा ने अभी से अपनी जीत की भविष्यवाणी कर दिया है।

सिद्धनाथ पैकरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पुराना कार्यकर्ता सधा हुआ होता है और उसे सभी चीजों का अनुभव होता है उसी का फायदा हुआ है। टिकट मिलने के बाद सिद्धनाथ पैकरा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की सामरी में 20 से 25 साल बाद ही कांग्रेस का विधायक चुना जाता है और इस बार भाजपा फिर से जीतेगी।