Jan 6, 2017
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है। पहली बार दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में दो लाख 5 हजार परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। राज्य ओपन स्कूल ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। बारहवीं की परीक्षा 30 मार्च को रसायन के पर्चे के साथ शुरू हो रही है। इसके बाद एक अप्रैल गृह विज्ञान, तीन अप्रैल को अर्थशास्त्र, पांच अप्रैल को भौतिकी, छह अप्रैल को लेखांकन, सात अप्रैल को जीव विज्ञान, आठ अप्रैल को वाणिज्य, दस अप्रैल को गणित, ग्यारह अप्रैल को राजनीति, तेरह अप्रैल को हिन्दी , पंद्रह अप्रैल को इतिहास, सत्रह अप्रैल को अंग्रेजी और उन्नीस अप्रैल को भूगोल का आखिरी पर्चा होगा।
इसी तरह दसवीं की परीक्षाएं 31 मार्च से हिन्दी के पहले पर्चे से शुरू होगी। तीन अप्रैल को गणित, छह अप्रैल को विज्ञान, आठ अप्रैल को गृह विज्ञान, दस अप्रैल को अर्थशास्त्र, बारह अप्रैल को अंग्रेजी, पंद्रह अप्रैल को व्यवसाय अध्ययन, सत्तह अप्रैल को उर्दू और मराठी, अठ्ठारह अप्रैल को संस्कृत और बीस अप्रैल को आखिरी पर्चा सामाजिक विज्ञान का रखा गया है।
राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में बीते सालों में परीक्षार्थी बढ़े हैं। पिछले साल परीक्षार्थियों की संख्या 1लाख 63 हजार थी, जो कि इस साल दो लाख से अधिक पहुंच गई है। ओपन स्कूल से पास करने वाले विद्यार्थियों को आईआईटी, ट्रिपलआईटी, एनआईटी, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज आदि में दाखिला लेने की अनुमति मिलने के बाद इसका क्रेज बढ़ गया है। परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने की वजह काम से साथ पढ़ाई करने का मौका मिलना माना जा रहा है।
पिछले सालों में अब ओपन स्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है। छात्र काम करने के साथ-साथ पढ़ाई कर रहे हैं यह महत्वपूर्ण है। -एनके अग्रवाल, उपसचिव, राज्य ओपन स्कूल