Mar 7, 2017
बिलासपुर। छत्तीसगढ के बिलासपुर में लगातार खुल रहे शराबखाने से बिलासपुर अब पीने वालों का गढ़ बनता जा रहा है। पिछले 11 महीनों में यहां के सुराप्रेमी एक करोड़ लीटर से ज्यादा की शराब पी चुके हैं। इससे राज्य सरकार के आबकारी विभाग को 285 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू हासिल हुआ। पिछले तीन साल में बिलासपुर में देशी शराब की खपत बढ़ी है। जबकि देशी-विदेशी शराब की दुकानों की गिनती के मामले में बिलासपुर प्रदेश में दूसरे नंबर पर है और शराब से रेवेन्यू कमाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। विधानसभा के चालू सत्र में विधायकों की ओर से पूछे गए सवालों पर सरकार के जवाब में ये आंकड़े सामने आए हैं। शराब की अधिक खपत वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बलौदाबाजार, बालोद शामिल हैं। देशी शराब दुकानों की संख्या के मामले में जांजगीर-चांपा और विदेशी शराब दुकानों में रायपुर अव्वल है। बिलासपुर देशी-विदेशी शराब दुकानों की गिनती के मामले में दूसरे नंबर पर है। जिले में देशी-विदेशी शराब की 71 दुकानें हैं। हाइवे के किनारे लगने वाली दुकानों के मामले में बिलासपुर दूसरे नंबर पर है।