Mar 7, 2017
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहारा हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजन ने हंगामा किया। इस दौरान हॉस्पिटल में परिजन ने तोड़-फोड़ की। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल सोनू को परिजन सहारा हॉस्पिटल लाए थे। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पैसे की कमी की वजह से हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज करने से इनकार कर दिया था, जिससे सोनू की मौत हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है।