Loading...
अभी-अभी:

11 बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागा अस्पताल प्रशासन

image

Aug 5, 2017

कोरिया : जिले मुख्‍यालय बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी के चलते होने वाली बच्चों की मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस महीने की शुरुआत के चार दिनों में चार शिशुओं की मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल में शिशु वार्ड भगवान भरोसे ही चल रहा है। यहां लगातार शिशुओं की मौत विभिन्न कारणों से हो रही है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं।

दरअसल, जिला अस्पताल में एक भी शिशु रोग विशेषज्ञ स्‍थायी तौर पर तैनात नहीं है। यहां मनेन्द्रगढ़ के शिशु रोग विशेषज्ञ एसएस सिंह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपनी सेवाएं देते हैं। वे अस्पताल के निर्धारित समयानुसार अपनी सेवाएं देकर चले जाते हैं, लेकिन देर शाम या रात्रि में अगर किसी शिशु की तबीयत बिगड़ती है तो फिर उसके उपचार का कोई विकल्प ही नहीं रहता। इसी तरह बाकी के चार दिनों के लिए सूरजपुर जिले के डॉक्टर पैकरा की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन उन्‍होंने एक बार भी यहां अपनी सेवाएं नहीं दी हैं. बीमार शिशुओं और उनके परिजनों के लिए ये चार दिन काटना कठिन हो जाता है. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार कई शिशु दम तोड़ देते हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन का कहना है कि कई बार पत्र लिखकर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज से लेकर आला अफसरों तक शिशु रोग विशेषज्ञ की नियमित पदस्थापना करने का आग्रह किया जा चुका है, परंतु अब तक यहां नियुक्ति नहीं हो सकी है।