Loading...
अभी-अभी:

फरफ़ौद में 14 हाथियों ने जमाया डेरा, खेतों में खड़ी फसलों को रौंदा

image

Apr 13, 2019

टुकेश्वर लोधी : आरंग के ग्राम फरफ़ौद में आज सुबह से 14 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। यह दल खेतों में खड़ी फसलों को रौंदता हुआ इधर-उधर घूम रहा है। बीच-बीच में फसलों और सब्जियों को खाकर अपनी भूख शांत कर रहा है। हाथियों के इस दल में 4 नर 6 मादा और 4 नन्हे हाथी मौजूद हैं।

बता दें​ कि सुबह से ही आरंग वन विभाग की टीम इन हाथियों पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। टीम की पूरी कोशिश है कि इन हाथियों को गांव से बाहर निकाल कर वापस इनके विचरण क्षेत्र महासमुंद के जोबा की ओर धकेला जाए। हालांकि अभी तक इसमें वन विभाग को सफलता नहीं मिली है क्योंकि ग्रामवासी हाथियों को देखने के चक्कर में उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं और हाथी सहम कर आगे बढ़ने की जगह फिर वापस मुड़ जाते हैं।

हाथियों के ग्राम में मौजूद रहने से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है ना केवल फरफ़ौद बल्कि आसपास के ग्रामों में भी दहशत व्याप्त है। इन ग्रामवासियों में भय है कि कहीं हाथियों का दल उनके गांव में ना धमक जाए। बता दें कि यह वही हाथियों का दल है जो पिछले सप्ताह महानदी पार कर आरंग के ग्राम गुल्लू पहुंचा था और वापसी के समय महानदी के पानी में डूबने से एक नन्ही हाथी की मौत हो गई थी।