Loading...
अभी-अभी:

2 परिवार 4 सालों से जी रहे गुमनामी की जिंदगी

image

Aug 1, 2017

धमतरी : समाज के तुगलकी फरमान के चलते दो परिवार बीते 4 सालों से गूमनामी की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। मामला कुरूद इलाके के खपरी गांव का हैं। जहां दूसरे धर्म के प्रार्थना सभा में शामिल होने और बेटी व्दारा मनपंसद लड़के से शादी के मामले में गांव के दबंगों ने 2 परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया हैं और हर तरह की पाबंदी दोनों परिवार पर लगा दी हैं। यहां तक कि अगर गांव में कोई इनसे बात करे, तो उन्हें 5 हजार रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। ताज्जुब की बात ये हैं कि हालात के हाथों बेबस इस परिवार की न तो पुलिस सून रही हैं और न ही प्रशासन। जिसके चलते दोनों परिवार को इंसाफ के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा हैं।

धमतरी में आये दिन दंबगों का कहर देखने को मिल रहा हैं। इनके निशाने में हमेशा गरीब तबके के लोग रहते हैं और आये दिन जुल्म ढाते हैं। ऐसा ही एक मामला कुरूद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरी का हैं। जहां समाज के दंबगों ने कला बाई और त्रिवेणी बाई के परिवार का बीते 4 सालों से हुक्कापानी बंद कर दिया हैं। कला बाई परिवार की गलती महज इतनी हैं कि वे दूसरे धर्म के प्रार्थना सभा में जाकर शामिल होता थी। इसी तरह त्रिवेणी बाई की बेटी ने दूसरे समाज के युवक से शादी कर ली। जिसके एवज में समाज ने 15 हजार का दंड चुकाने की फरमान जारी किया, लेकिन दंड नहीं चुकाने पर समाज के ठेकेदारों ने दोनों परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया।

वहीं गांव में फरमान जारी कर दिया गया कि कोई भी इन परिवार के साथ लेन-देन और बातचीत नहीं करेगा। साथ ही इस परिवार के लोगों से बातचीत करने पर 5 हजार का जुर्माना भी रख दिया हैं। जिसके चलते गांव में इनसे कोई बातचीत नहीं करता। पीड़ित परिवारों की माने तो हुक्कापानी बंद करने से उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके साथ ही उन्हें गांव में कोई भी काम नहीं दिया जाता हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवारों ने कई जगह की हैं, लेकिन इनकी फरियाद आज तक किसी ने नहीं सुनी। बहरहाल जिला प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही हैं।