Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

image

Apr 3, 2019

हेमन्त शर्मा- तेलीबांधा पुलिस की तगड़ी विवेचना और अभियोजन की मजबूत दलील से दुष्कर्मी को बड़ी सजा मिली है। रायपुर में डेढ़ साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा और 50 हजार जुर्माने का दंड दिया गया है। एक महीने के अंदर चालान पेश कर पुलिस ने आरोपी को सजा दिलाई है। तेलीबांधा थाने में 376, 442, 201 और पॉक्सो 4, 5 (घ) (ड) की धाराओं में मामला दर्ज  हुआ था। आरोपी को सप्तम अतिरिक्त न्यायाधीश राजीव कुमार ने सजा सुनाई। आरोपी का नाम मुकेश विश्वकर्मा है।

मामले को गंभीरता से लिया गया

फरवरी 2019 को जोरा इलाके में घटना को अंजाम दिया था। 28 दिन में ही पुलिस ने पूरे प्रकरण को कोर्ट के समक्ष रखा, उसके बाद तीन दिन में जजमेंट आ गया। वहीं महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों खासकर बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर रायपुर पुलिस सख्त हो गई है। अब से बच्चों के साथ होने वाले मामलों (जैसे पास्को एक्ट) का जल्द से जल्द निपटारा रायपुर पुलिस करेगी। रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्होंने रायपुर का पदभार ग्रहण किया था, कुछ दिनों बाद दिल दहला देने वाली घटना तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई। जहाँ डेढ़ साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। मामले की जानकारी होते ही इसे गंभीरता से लिया गया और तत्काल कार्यवाही कर 3 दिनों के भीतर ही आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली गया।

एसएसपी ने गंभीरता से काम करने का दिया आश्वासन

यही नहीं बल्कि हादसे के 6 दिनों के भीतर पूरा चालान भी कोर्ट में पेश कर दिया गया और मामले की सुनवाई भी कोर्ट द्वारा कर दी गई। सुनवाई में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई गई है, साथ ही 50 हज़ार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। एसएसपी ने आगे कहा कि प्रदेश में ये पहला केस होगा जिसका निपटारा इतनी जल्दी हुआ है। वहीँ देश भर के रेयर केसों में भी एक ये केस है। उन्होंने आगे कहा कि अब से ऐसे मामलों पर रायपुर पुलिस गंभीरता से काम करेगी और जल्द से जल्द कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा। यही नहीं बल्कि न्यायालय की सुनवाई भी सुपरफास्ट तरीके से की जाएगी। इस केस के बाद जानकारी हो गई है कि किस तरह से ऐसे मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे अपराधियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाएगा और जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा इन्हें दिलाई जाएगी।