Jan 9, 2017
रायपुर। प्रदेश के सभी 27 जिलों के कलेक्टर व एसपी जुट रहे हैं। अपने-अपने जिलों में किए गए कामों की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समीक्षा करेंगे। कलेक्टरों को डेढ़ साल की कार्ययोजना दी जाएगी। इसका वे अपने यहां प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करेंगे। कांफ्रेंस का एजेंडा और सरकार का फोकस तय है। कलेक्टरों को बताया जाएगा कि सरकार की योजना क्या है और उनका ध्यान किन विषयों-योजनाओं पर होना चाहिए।
मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव सुबोध कुमार सिंह बताते हैं कि इसके बाद लोक निर्माण और आबकारी समेत छह विभागों के सचिव 30 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे। इधर रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी का मूर्ति विसर्जन पर नदी-तालाबों में जल संरक्षण को लेकर प्रेजेंटेशन देना भी तय माना जा रहा है।
छह विभागों के सचिव 30 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे। सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में कलेक्टरों के परफॉर्मेंस बताकर रैंकिंग की जाएगी। किसी योजना पर जिन जिलों में काम कम हुआ है उनके लक्ष्य खुद सीएम तय करेंगे। दो हफ्ते पहले राज्य शासन ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर पांच योजनाओं पर उनका परफार्मेंस बताने कहा था। इसमें मंजरा-टोला का विद्युतीकरण, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, शिक्षा गुणवत्ता, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना शामिल हैं।