Loading...
अभी-अभी:

बदहाल सड़क को लेकर छात्राओं का 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन, 1 छात्रा बेहोश

image

Jul 29, 2017

जांजगीर-चांपा : मालखरौदा जनपद के परिसर में गेट पर छात्र-छात्राओं ने बदहाल सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। करीब डेढ़ घंटे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई। बाद में नायब तहसीलदार पहुंची और छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया। 3 घंटे बाद छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। छात्र-छात्राओं ने सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाया हैं। मामले में अधिकारियों ने सरपंच को बुलाकर सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

छात्रों का कहना हैं कि उन्हें गांव से बाहर दूसरे गांव पोता और आमनदुला पढ़ने जाना पड़ता हैं। सड़क कीचड़ से सराबोर हैं। ऐसी दशा में सड़क पर चलना दूभर हो जाता हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, स्कूल पहुंचने में विलंब होता हैं। 3 साल से शिकायत करने के बावजूद पंचायत सड़क बनाने में रुचि नहीं ले रही हैं और मांग करने पर उल्टा धमकाया जाता हैं साथ ही दुर्व्यवहार भी किया जाता हैं। 

मालखरौदा ब्लॉक के मोहतरा गांव में पक्की सड़क नहीं हैं और इस अव्यवस्था का खामियाजा स्कूली छात्रों को सबसे ज्यादा उठाना पड़ रहा हैं। मोहतरा के छात्रों को गांव से दूर पोता या आमनदुला पढ़ने जाना पड़ता हैं और कच्ची सड़क बरसात के दिनों में आफत साबित हो रही हैं। 3 सालों से गुहार लगाने के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर छात्र-छात्राएं, मालखरौदा जनपद परिसर के गेट पर नारेबाजी करते धरने पर बैठ गये। इस दौरान एक छात्रा बेहोश भी हो गई। 3 घंटे चले आदोलन के बाद आखिरकार स्थानीय अधिकारी पहुंचे और छात्रों को तत्काल पहल का भरोसा दिलाया, तब जाकर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया।