Loading...
अभी-अभी:

कोरोना पॉजीटिव लोगों के साथ सफर करने पर 37 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

image

Apr 30, 2020

कोरियाः कोरिया जिले के लगे मध्यप्रदेश के शहडोल में दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इन पॉजीटिव लोगों के साथ छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कुंवारपुर इलाके के लोगों ने भी एक गाड़ी में सफर किया था। इसकी जानकारी सामने आने के बाद कोरिया जिले की भी चिंता बढ़ गई। स्थिति गम्भीर न हो इसे लेकर इलाके के विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कुंवारपुर इलाके का दौरा किया। प्रशासन ने यहां एक सूची तैयार की जिसके बाद शहडोल के पॉजिटिव मरीजों के साथ सफर करने वाले चार लोगों के साथ उनके परिवार के सभी सदस्यों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है। 37 लोगों की सूची बनाकर प्रशासन ने सभी को जनकपुर ले जाकर क्वारंटाइन किया है। इसके अलावा प्रशासन ने कुंवारपुर और उससे लगे कोइलरा कतलेड़ी, मातमोर आदि गांवों की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है।

गांवों में किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं

इन गांवों में किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं है। जरूरी सामान होम डिलेवरी के द्वारा इनके घर तक दिए जाएंगे। प्रशासन ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से लगे इन गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। विधायक गुलाब कमरो ने शहडोल जिले की सीमा से लगे कई गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को भी आवश्यक चर्चा की। प्रशासन भी इन इलाकों में नजर बनाए हुए है और क्वारंटाइन किये गए लोगों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कह रहा है। कोरिया जिले के भरतपुर ब्लाक के लोगों का व्यापार और आवागमन शहडोल जिले से ज्यादा होता है ऐसे में बिना अनुमति के जाने पर रोक लगा दी गई है। भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने लोगों से संकट की इस घड़ी में सहयोग करने की बात कहते हुए लॉक डाउन का पालन गम्भीरता से करने की बात कही है।