Loading...
अभी-अभी:

सीएम मोहन ने मुरैना के SDM को किया निलंबित: आचरण पर सख्त कार्रवाई

image

Sep 19, 2025

सीएम मोहन ने मुरैना के SDM को किया निलंबित: आचरण पर सख्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना जिले के सबलगढ़ में पदस्थ SDM अरविंद माहौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी देने के गंभीर आरोपों के बाद की गई। सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि आचरण की मर्यादा से कोई समझौता नहीं होगा।

SDM पर अभद्रता के आरोप

युवती और उसके परिवार ने शिकायत की थी कि SDM माहौर ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर हासिल कर रात में आपत्तिजनक बातें कीं। फोन न उठाने पर उन्होंने रिश्तेदारों को धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पीड़ित परिवार ने इसका वीडियो साक्ष्य कलेक्टर को सौंपा, जिसमें माहौर की धमकियां और गालियां दर्ज थीं।

सीएम की सख्त कार्रवाई

शिकायत के बाद मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने माहौर को हटाकर मुख्यालय अटैच किया और मेघा तिवारी को नया SDM नियुक्त किया। सीएम मोहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चंबल कमिश्नर को निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Report By:
Monika