Loading...
अभी-अभी:

4 वर्षीय मासूम बच्चे ने पिया मिट्टी का तेल, सिविल अस्पताल में इलाज जारी

image

Oct 27, 2018

शेख आलम - पूरा मामला है धरमजयगढ़ विकास खंड अंतर्गत बोरो ग्रामपंचायत के आंगनबाड़ी का जहाँ घोर लापरवाही देखने मिली है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व् सहायिका की लापरवाही का खामियाजा मासूम को भुगतना पढ़ रहा है। आंगनबाड़ी में पढ़ रहे, 4 वर्षीय मासूम नोविन कुमार खेलते-खेलते वही कक्ष में रखे उस बोतल के जद में पहुंच गया, जो घासलेट से भरा हुआ था जिसे खाने पीने का सामान समझकर बच्चा बोतल में रखे मिट्टी तेल पी गया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, बच्चे के रोने पर कार्यकर्ता वहां पहुंची और फिर निजी वाहन कर बच्चे को तत्काल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार पश्चात बच्चे की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है। 

हालांकि समय रहते बच्चे का उपचार हो जाने से अभी वह खतरे से बाहर है लेकिन यहां निसंदेह कहा जा सकता है कि एक बड़ा हादसा टला है जबकि आपको बता दें घायल बालक नोविन कुमार उसी आंगनबाड़ी सहायिका का बेटा है, जो वहां कार्यरत है आंगनबाड़ी भवन में छोटे मासूम अबोद बालक बालिका पढ़ते है यही वजह जो इसे ज्यादा संवेदनशील बनाता है। कार्यरत कर्मचारियों की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा हो जाती है, लेकिन लापरवाही देखिए आंगनबाड़ी सहायिका अपने ही बच्चे को सम्भाल नहीं सकती हैं तो वहाँ उपस्थित अन्य बच्चों पर इनका नियंत्रण कैसे होगा ये बड़ा सवाल है? कुल मिलाकर यहाँ कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही सामने आई है।