Loading...
अभी-अभी:

6 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी सरपंच पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा 

image

Sep 13, 2017

रायपुर : 4 सितंबर को आरंग के सरपंच पति पर गोली चलाने के मामले में राजधानी पुलिस ने अहम खुलासा किया हैं। 10 दिन के अंदर आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली हैं। पुलिस के अनुसार रेत खनन में एकाधिकार को लेकर सरपंच पति गोवर्धन साहू की हत्या की कोशिश हुई थी। जिसपर खुलासा करते हुए आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सरपंच पति गोवर्धन साहू की हत्या की सुपारी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि घटना की मुख्य वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हैं। रेत माफियाओं पर भी पुलिस को शंका था, जिसको लेकर सभी की कुंडली खंगाली गई। तब जाकर एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई।

डोमन निषाद(राजनीतिक प्रतिद्वंदी) ने परस साहू के कहने पर सुपारी किलिंग की हैं। कुल 6 लाख की सुपारी दी गई थी, जिसमें 50 हजार का एडवांस लेकर यूपी से हथियार और गोलियां लाई गई थी। रायपुर के आर्य ठाकुर और लियोन को इस सुपारी किलिंग का जिम्मा दिया गया था।

1 सितंबर को रेकी करने के बाद 4 सितंबर को सरपंच पति गोवर्धन साहू की हत्या करने के लिए गोलियां दागी। हालांकि पुलिस ने तीन आरोपियों परस साहू, डोमन निषाद और लियोन को गिरफ्तार कर लिया हैं।

गौरतलब हैं कि स्वराज एक्सप्रेस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई थी, जिस पर पुलिस ने मुहर लगा दी। कुल 5 लोगों ने सुपारी किलिंग की योजना बनाई थी, जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों से 88 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। उनसे एक बाइक भी जब्त की हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

क्या था पूरा मामला 

बता दें कि 4 सितंबर सोमवार की रात पूर्व सरपंच के पति गोवर्धन साहू उर्फ बबला साहू को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। 2 गोली उनके शरीर में लगी थी, गंभीर हालत में उसे राजधानी स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

बताया जा रहा था कि दोनों आरोपी बाइक से आए थे और वारदात को अंजाम देकर बलौदाबाजार की तरफ फरार हो गए थे। आरंग में बीते सोमवार की रात को हुए गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई थी। आरंग के विधायक नवीन मार्कंडेय ने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर वारदात की विशेष न्यायिक जांच की मांग भी की थी।