Loading...
अभी-अभी:

17 लाख के खनिज राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

image

Nov 23, 2018

हेमंत शर्मा - नकली रॉयल्टी पर्ची से क्लीयरेंस लेकर 17 लाख के खनिज राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामला सितंबर 2013 का है जहां राजनांदगांव में नाला निर्माण के लिए गिट्टी की रॉयल्टी में नकली पर्ची से क्लियरेंस किया गया था मामले में खनिज विभाग के बाबू को मुख्य आरोपी बनाया गया है, इसके अलावा कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी भी विशेष अनुसंधान केंद्र के द्वारा की गई है मिली जानकरी के अनुसार मामले में सबसे पहले पेटी ठेकेदार आशुतोष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद पूछताछ में लगातार एक के बाद एक नाम सामने आते गए।

2 माह पहले की गई थी शिकायत

बता दें कि मामले की शिकायत करीब 2 माह पहले खनिज विभाग ने सिविल लाइन थाने में की थी, जिसके बाद यह मामला विशेष अपराध अनुसंधान केंद्र को सौंपा गया पूरा मामला वर्ष 2013 का है जिसकी जांच में यह सामने आया कि राजनांदगांव में नाला निर्माण के लिए मेसर्स संतोष अग्रवाल द्वारा 4232 टन और 3553 घन मीटर गिट्टी के रॉयल्टी क्लीयरेंस के लिए आवेदन दिया गया था ठेकेदार ने इसके एवज में एक शपथ पत्र भी दिया था कि क्लीयरेंस के लिए उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी दस्तावेज सही है लेकिन जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े ने इसकी शिकायत की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और रायपुर खनिज विभाग द्वारा रिपोर्ट पेश की गई जिसमें 206 रॉयल्टी पर्चियों की जांच की गई और जांच सील का मिलान नहीं होने पर इसका खुलासा हुआ कि सभी रॉयल्टी पर्ची नकली हैं जिसके बाद एक एक कर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके बयान दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

धारा 467, 468, 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज

बता दें की ठेकेदार ने 206 चुना पत्थर के लिए रॉयल्टी पर्ची राजनांदगांव के जिला खनिज विभाग में जमा की थी ये पर्ची रायपुर स्थित खदान के लिए थी, लिहाजा रायपुर जिला प्रशासन को पर्चियां जांच के लिए भेजी गई, और संबंधित खदानों के पट्टेदारों से पर्ची के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी पर्ची होने से इंकार कर दिया, तब इस बात की जानकारी सामने आई गिरफ्तार किए गए आरोपी में खनिज विभाग के बाबू राजेंद्र की गिलहरे, अजय अग्रवाल, मेसर्स संतोष अग्रवाल के पार्टनर आशुतोष अग्रवाल, संदीप जैन, सुरेश होता और रितेश मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 467 468 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।