Loading...
अभी-अभी:

712 शराब की दुकानों पर रहेंगी सरकार की नज़र

image

Apr 1, 2017

रायपुर। सरकार की पूरी नियंत्रण वाली 712 शराब दुकानें आज से शुरु हो रही  है। प्रदेशभर में इसके लिए 5 हजार 66 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। राजनीतिक दलों के विरोध और सामाजिक संगठनों के प्रदर्शनों के बीच हाईकोर्ट से आए फैसले ने सरकार को बड़ी राहत दी। आज से शराब की दुकान पर प्रशासन और आबकारी विभाग दोनों की कड़ी नजर रहेगी। अब शराब की दुकानें दोपहर 12 बजे खुलेंगी और रात नौ बजे के बाद शराब नहीं बिकेगी। वहीं शराब दुकानों में क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए जाएंगे।

सदन में आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने भी साफ किया है कि सरकार के नियंत्रण में शराब दुकानें आने के बाद न सिर्फ मनमर्जी पर लगाम लगेगी। बल्कि आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी। हालांकि इन दावों के बीच आज पहले दिन शराब की दुकानों के हालात क्या हैं। इस पर सबकी नजर रहेगी। वहीं करीब 250 दुकानें हाईवे से हटाकर 500 मीटर दूर ले जाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 41 करोड़ का प्रावधान किया है।