Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने 144 धारा लागू कर दिया, मिले 8 कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति

image

Mar 20, 2020

महासमुन्दः कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने 144 धारा लागू कर दिया है। जिले में 8 कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति पाए गए है, जिसे आइसोलेशन में रखा गया है। जिला कलेक्टर सुनील जैन व पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को नगर पालिका के साथ मिलकर शहर के भीतर ठेले, गुमटियों में खाद्य पदार्थ बेचने वालों की दुकानें आगामी आदेश तक बंद करा दी है। बता दें कि जिले में कोरोना के 8 संदिग्ध मरीज मिले है, जिनमें से 4 को सरायपाली, 2 को बसना और 2 को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनमें से 6 दुबई और 1 आस्ट्रिया के साथ-साथ 1 लंदन के दौरे से लौटे है, प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर सभी को निगरानी में रखा गया है। साथ ही जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम औऱ जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है।

प्रशासन और पालिका की टीम शहर में घूमकर लोगों को जागरूक करने का कर रही प्रयास

जिले में धारा 144 लागू होते ही प्रशासन और पालिका की टीम शहर में घूम घूमकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। एसडीएम सुनील कुमा चंद्रवंशी के नेतृत्व में टीम शहर के भीड़ भरे क्षेत्रोंए बस स्टैण्ड और शराब दुकानों पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित रहने, भीड़ एकत्र नहीं करने, ठेले गुमटियां और चखना सेंटर बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। महासमुंद जिला ओड़िशा सीमा से लगा हुआ है जिसे देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दूसरे प्रदेशों से चलने वाले अंतर्राज्यीय बस सेवा पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही बंस संचालकों को निर्देशित किया गया है कि आने.जाने वाले लोगों के हाथ धुलाने और उनसे पूछ परख करें ताकि बाहरी प्रदेशों और दूसरे देशों से दौरा कर आने वालों की जानकारी लग सके।