Loading...
अभी-अभी:

9 वर्ष के बच्चे की पीलिया से मौत, एक सप्ताह से बीमार था बच्चा

image

May 17, 2019

बालकृष्ण अग्रवाल : पेंड्रा में 9 वर्ष के बच्चे की पीलिया से मौत होने का मामला सामने आया है। एक सप्ताह से बीमार होने के कारण बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं परिजनों ने अस्पताल में जिम्मेदार डॉक्टरों की गैर मौजूदगी बदलते हुए स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बतलाया है।

इलाज के दौरान बच्चे की तबियत खराब
दसअसल पूरा मामला मरवाही विकासखण्ड के अण्डी गांव का है जहां 9 वर्ष के बच्चे पंकज केवट पिता शत्रुघ्न केवट की तबीयत बीते एक सप्ताह से सही नही था तबियत सही न होने के कारण परिजनों ने गांव स्तर से पहले तो इलाज के साथ ही साथ जड़ी बूटी का सहारा लिया जब तबियत में किसी प्रकार का सुधार नही हुआ तो पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराना शुरू किया इलाज के दौरान ही बच्चे की नाक से खून निकलने लगा और अस्पताल में तड़पने लगा। 

परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि बच्चे की नाक से खून निकलने और तड़पने पर इलाज के लिए डॉक्टरों से सम्पर्क करना चाहा लेकिन अस्पताल में कोई जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद नही थे अस्पताल में सिर्फ वार्ड बॉय ही मौजूद मिला। आखिरकार अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी । वही इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए बच्चे के परिजनों को बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही और गांव में ही बच्चे का इलाज कराने का आरोप लगाया वही बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर की माने तो बच्चे को पीलिया काफी दिनों से था और वे लोगो को सलाह दी गई थी कि अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराओ पर वे लोग ध्यान नही दिए और सेहत बिगड़ते गई आखिरकार उसकी मौत हो गई।