Loading...
अभी-अभी:

सिंघानिया कॉर्पोरेट पार्क में बड़ा हादसा, कॉफी शॉप में अचानक लगी आग

image

Nov 28, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित सिंघानिया कॉर्पोरेट पार्क में कल देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ स्थित एक काफी शॉप में कल देर रात अचानक ही आग लग गई जिससे वहां मौजूद सारे समान जलकर ख़ाक हो गए। दूकानदार के अनुसार इस हादसे को पहले ही रोका जा सकता था लेकिन व्यावसायिक परिसर में फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण मौजूद नहीं थे जिस वजह से ये इतना भयानक रूप ले पाया है।

इस हादसे का कारण भी शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, शहर में विद्युत् विभाग की अव्यवस्था कहें या बदइन्तजामी जिसके कारण इस तरह के हादसे बार बार हो रहे हैं, पिछले दिनों भी एक ही दिन में दो जगहों पर शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी हुई थी, हालांकि वहां समय रहते फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू पा लिया और बड़े हादसे होंने से बचा लिया था।

बता दें कि इसके बावजूद भी शहर में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है, इसके सुधार के लिए अब तक कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं आज भी शहर भर में वायरों का मकडजाल उसी तरह फैला हुआ है जिसके चलते आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। वहीँ बात की जाए उस व्यावसायिक परिसर में तो वहां भी किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है, दुकानदार के अनुसार ऐसे हादसों के लिए बिल्डर को पहले ही सारे इंतज़ाम करने होते है, लेकिन यहां कोई भी उपकरण नही लगाए गए थे, जिसके कारण हादसा इतना बड़ा हो पाया। 

हालांकि उस व्यावासिक परिसर में फायर सिस्टम न होने को लेकर जब हमने अविनाश बिल्डर के मालिक आनंद सिंघानिया से बात की तो उनका कहना था कि पूरे परिसर में फायर सिस्टम लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब 10 बजे शॉप मालिक दुकान बंद करके घर पहुंचा और ठीक 1 घंटे बाद उसे सूचना मिली कि उसके दुकान में आग लग गई है, जिसके बाद तत्काल ही वह वहां पहुंचा और इससे पहले ही उसने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी देती लेकिन फायर ब्रिगेड के वहां पहुंचते तक बहुत देर हो चुकी थी और उस समय तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे। दुकानदार के अनुसार करीब 12 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। बता दे कि जिस बिल्डिंग के शॉप मे यह हादसा हुआ है उसका निर्माण अविनास बिल्डकान ने किया है।