Sep 25, 2025
कलेक्ट्रेट हत्याकांड में तीनों आरोपियों को उम्रकैद, एक आरोपी कोर्ट से फरार
अशोक मिश्रा रीवा : तीन साल पुराने कलेक्ट्रेट हत्याकांड में जिला एवं सत्र न्यायालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि, फैसले से ठीक पहले जमानत पर बाहर चल रहे आरोपी अमन गुप्ता कोर्ट परिसर से फरार हो गया। अतिरिक्त लोक अभियोजक डी.एन. मिश्रा ने बताया कि इस हत्याकांड में आरोपियों ने क्रूरता से मृतक प्रेम सोंधिया की हत्या की थी। इस मामले में अब पुलिस को फरार आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने आदेश दिए हैं।
हत्याकांड का क्रूर घटनाक्रम और न्यायालय का फैसला
अतिरिक्त लोक अभियोजक डी.एन. मिश्रा के अनुसार, आरोपियों ने पहले कॉलेज चौराहे पर प्रेम सोंधिया की बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद बांस घाट पर ले जाकर चाकू से हमला किया, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल प्रेम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनवाई पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। लेकिन फैसले से पहले अमन गुप्ता के कोर्ट परिसर से फरार होने से हड़कंप मच गया। न्यायालय ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश शुरू कर दी है।