Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री जवाब दो कार्यक्रम में दहाड़े आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता

image

Aug 25, 2018

शशि देवागंन : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के निर्देशानुसार  मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में राजनांदगांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जवाब दो कार्यक्रम में दहाड़े और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अजय मेश्राम , खेमराज वर्मा वरुण तिवारी, राजेश देशमुख ने अपने उद्बोधन में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने अपील की है। 

राजनांदगाव पत्रिका के सम्पादक व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खेमराज वर्मा ने सरकार व विपक्ष में बैठे कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार अपने कर्मो के कारण देश की सत्ता से बाहर हुए है लेकिन इसके बदले में जनता ने भाजपा की सरकार पर विशवास किये लेकिन भाजपा की सरकार भी अपने कथनी और करनी में समानता नहीं ला पाए और देश में प्रदेश में जुमलेबाजों की सरकार बन गई है।

खेमराज वर्मा ने कहा है कि अब समय आ चुका है सोचने का और निर्णय लेने का कि सत्ता का असली मालिक कौन है। लोकतंत्र में पांच साल में निर्णय का अधिकार जनता के पास है  र वह एक वोट का मालिक है उन्हें प्रदेश और देश की सत्ता का कमान सौंपने का अधिकार प्राप्त है जिसका सदुपयोग कैसे करे इस पर उदाहरण देकर कहा की एक ग्राहक एक दुकानदार से 100 रूपये का सामान उधारी लेता है और वह ग्राहक उस दुकानदार को उस 100 रूपये को तीन महीने में चूका देने का वचन देते है लेकिन वह ग्राहक अपने दिए गए वचन के मुताबिक़ उधार को चुकाने में असमर्थ हो जाते है।

अब दुकानदार ऐसी परिस्तिथि में उस ग्राहक को क्या पुनः उधारी देगा संभव नहीं ऐसा ही वचन पांच साल पहले देश में चल रहे भाजपा की सरकार ने किसानो की समस्या को दूर करने, अच्छी शिक्षादेने, समुचित स्वास्थ्य व बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था वादा के मुताबिक़ सरकार अब तक पूरा नहीं कर पाए अब क्या उस सरकार को  फिर से एक वोट देंगे बिलकुल नहीं और अब समय आ चुका है कि दिल्ली में चल रहे आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी कथनी और करनी में समानता लाते हुए दिल्ली में अच्छी शिक्षा और समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे है और इस बार वही दिल्ली की सरकार छत्तीसगढ़ में भी जनता के बीच आकर एक अच्छी सरकार को उधार में एक वोट देकर सरकार बनाने की अपील की है।