Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव जिले के स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

image

Aug 25, 2018

सशी देवांगन - एक तरफ छत्तीसगड मे डेंगू पैर पसारे हुये है वही दूसरी तरफ डायरिया भी अपना प्रकोप दिखाने मे कोई कसर नही छोड़ रहा है वही स्वास्थ्य विभाग लचर नजर आ रही हैं। जिले के  नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी थाना क्षेत्र मे ग्राम गोदाम टोला आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है जहां लगभग एक हजार की आबादी वाली गांव है जहां पर कुछ दिनो से डायरिया का प्रकोप छाया हुआ है।

30 से अधिक लोग डायरिया की चपेट मे

जिसके चपटे मे आने से 3 ग्रामीणो की मौत हो चुकी है और अभी भी गांव मे 30 से अधिक लोग डायरिया की चपेट मे है वहीं डायरिया की खबर मिलते ही स्वास्थ विभाग ने गांव स्वास्थ्य शिविर लाया है लेकिन शिविर मे किसी तरह डायरिया पर नियंत्रण नही कर पा रही है और डायरिया से पीडित मरीजो को औधी स्वास्थ्य केंद्र और चौकी स्वास्थ्य केन्द्रो में रिफर कर मरीजो की ईलाज कर रहे है।

बढ़ती जा रही है डायरिया के मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पर नियंत्रण करने मे असफल नजर आ रही हैं जिसके चलते गांव मे डायरिया की संख्या बड़ती जा रही है जिससे गांव मे दहशत का माहौल बना हुआ है स्वास्थ्य अधिकरी का कहना है की अभी तक 20 मरीज डायरिया के आ चुके है जिनमे से 3 मरीजो की हालत गंभीर  होने  की वजह से उन्हें छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित गढ़चिरौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिफर कराया गया है।