Loading...
अभी-अभी:

वाड्रफनगरः लकड़ी से बने फर्नीचर अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया एक आरोपी

image

Oct 24, 2019

वनपरिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर अशोक तिवारी के निर्देशानुसार संयुक्त टीम वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर एवं धमनी के वन अमला ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त करते हुये ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर के विक्रेता संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय़ बिना लाइसेंस के लकड़ी से बने फर्नीचर अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया। ग्राम सुरहल के जंगल किनारे सूरहल से त्रिकुंडा वनमार्ग में गाड़ी नंबर UP64at8256 मालिक संतोष कुमार सोनभद्र उत्तरप्रदेश का पीकअप में लकड़ी से बने फर्नीचर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया है।

गश्त के दौरान ग्राम नवाडीह के कुछ व्यक्ति 5 नग चिरान परिवहन करते हुए गये पकड़े

यह फर्नीटर हरिजन पारा से ग्राम बघाड़ू जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश लेकर जा रहा था। इसके अलावा रात्रि गश्त के दौरान रास्ते में ग्राम नवाडीह के कुछ व्यक्ति साइकिल से 5 नग चिरान परिवहन करते हुए पकड़े गए। उक्त कार्यवाही में संयुक्त रूप से वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर तथा वन परिक्षेत्र धमनी की वन टीम सक्रिय रही। उपवन क्षेत्रपाल वाड्रफनगर कृष्णा सिंह तथा वनरक्षक दयाशंकर सिंह, जेठू राम, पवन प्रताप सिंह, रूप प्रसाद, कृष्ण कुमार पैकरा, विनोद कुमार, नरेश पैकरा एवम ग्रामीण ग्रामीणों के सहयोग से उपरोक्त कार्रवाई की गई।