Loading...
अभी-अभी:

तमनार में आदर्श ग्राम्य भारती सम्मान समारोह आयोजित

image

Jul 25, 2018

दुलेन्द्र कुमार पटेल - ग्राम्य भारती शिक्षण एवं शोध संस्थान तमनार द्वारा 10वीं व 12वी में उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया 85 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अभिनन्दन पत्र व तीन-तीन हजार नगद राशि प्रदाय किया गया जिला शिक्षा अधिकारी आर पी आदित्य ने उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाये देते हुए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि दृढ निश्चय कठिन परिश्रम से सफलता निश्चित मिलती है विभिन्न विषयों की तैयारी कर अपने मित्रों के साथ शेयर करने व कम्पटीशन से बेहतर परिणाम मिलती है सभी विधार्थी समय का सदुपयोग कर अच्छे अंक से सफलता हासिल कर जिला का नाम रोशन करें ग्राम्य भारती संचालक ने बधाई देते कहा कि ग्राम्य भारती परिवार अंचल में उत्कृष्ठ शिक्षा हेतु दृढ संकल्पित है।

भविष्य में भी उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित की जाएगी सम्मान समारोह कार्यक्रम में डीईओ आरपी आदित्य, बीईओ डीएस सिदार, संचालक एल एन चौधरी, तमनार, जिंदल आदर्श स्कूल किरोडिमलनगर, पुसौर, बागबाहरा धौरभांठा स्कूल के प्रिंसिपल सैकड़ो छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही।