Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद अब मुख्यमंत्री पद के चारों दावेदार जाएंगे दिल्ली

image

Dec 14, 2018

देश में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब ​कांग्रेस के खेमे मुख्यमंत्री बनने वाले दावेदारों में होड़ मचने लगी है जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली से शुक्रवार को मुख्यमंत्री को लेकर तीन विधायक लौटेंगे वहीं बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चार वरिष्ठ विधायकों की बैठक में तय हो जाएगा कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसके साथ ही बता दें कि राहुल से मिलने के लिए चारों विधायक मुख्यमंत्री बनने की आस लेकर जा रहे हैं लेकिन इनमें बनेगा कोई एक ही।

कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक

मुख्यमंत्री के लौटते ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद मुख्यमंत्री सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे इसके साथ ही बता दें कि शुक्रवार को सुबह चार विधायक भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और डॉ. चरणदास महंत दिल्ली रवाना होंगे। राहुल ने सांसद व विधायक ताम्रध्वज साहू को भी बुलाया है वहीं संभावना यह जताई जा रही है कि दिल्ली से ही चारों वरिष्ठ विधायकों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस में विवाद

गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अभी तक ये निर्णय नहीं कर पाए हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चयनित करना है यहां बता दें कि इस लेटलतीफी के चलते अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी आपस में ही विवाद होने लगे है। बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री का नाम जानने के लिए लोगों को इन नेताओं के लौटने तक इंतजार करना पड़े। राहुल चारों नेताओं को एक साथ रायपुर जाने के लिए कहेंगे, ताकि यह संदेश जाए कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।