Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खरीद फरोख्त की राजनीति कर रहे है : भूपेश बघेल

image

Oct 18, 2018

आशुतोष तिवारी : पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे थे दंतेवाड़ा में देवी दर्शन के साथ देवती कर्मा व छविन्द कर्मा से मुलाकात कर देर शाम भूपेश बघेल जगदलपुर पहुचे, यहाँ पत्रकारों से रूबरू होते हुए भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खरीद फरोख्त की राजनीति कर रहे है।

रमन सिंह छत्तीसगढ़ में विधायकों को लोक लुभावने ऑफर दे रहे है, ऐसा करते हुए भाजपा ने लोकतंत्र को विधायक मंडी में तब्दील कर दिया है। बघेल ने ये भी आरोप लगाया है कि अंतागढ सीडी कांड से लेकर कंबल वाले बाबा के ऑडियो ने यह स्पष्ट कर दिया है की हर बार भाजपा ने पैसे का खेल खेला है। अब भाजपा द्वारा चिंतामणि को भी पैसे और मंत्री पद का प्रलोभन सीएम के द्वारा दिया जा रहा है। पत्रकारों के एक सवाल पर की क्या कोंग्रेस अपने प्रत्याशी भाजपा से पहले घोषित करने से इसलिए डर रही है कि अंतागढ़ जैसी स्थिति ना हो जाये- इस पर  बघेल ने कहा कि जब हम गोरो से नही डरे तो फिर इन चोरो से क्या डरेंगे।

इसके अलावा बघेल ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस में कोई खेमेबाजी नही है साथ ही वर्तमान में उनके पास किसी तरह से बस्तर के असंतुस्टो ने कोई शिकायत नही की है।दंतेवाड़ा विधानसभा में माँ बेटे की बढ़ती दूरी को लेकर बघेल का मानना है कि छविन्द कर्मा कांग्रेस परिवार के सदस्य है और उन्हें आने वाले समय मे मना लिया जाएगा। साथ ही अमित शाह के बयान पर पलट वार करते हुए बघेल ने  कहा कि रमन सरकार नक्सलियों से मिली हुई है तभी भाजपा के कार्यकाल में झीरम जैसी घटना हुई है। और नक्सलियो से मिली भगत होने की वजह से छत्तीसगढ मे दो चरणो मे चुनाव किया जा रहा है।