Loading...
अभी-अभी:

अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे रायपुर, व्यापारियों के साथ करेंगे बैठक

image

Mar 9, 2020

रायपुरः केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में कई बार आना हुआ, लेकिन केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर आना हुआ है। व्यापारियों के साथ बैठक है जिसमें उन्हें सरकार के कार्यों और नीतियों से अवगत कराया जाएगा। व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी है तो उसे जानकर समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम तय है।

देश का पैसा कोई लूटेगा तो उस पर होगी कार्रवाई

प्रदेश सरकार के आरोप कि छत्तीसगढ़ में आयकर छापा केन्द्र के इशारे पर किया गया है के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आयकर विभाग कोई कार्रवाई करता है तो पूरी जानकारी के बाद ही करता है। इनकम टैक्स चोरी देश के साथ अन्याय है। क्या इमानदारी से काम करने वाला व्यक्ति कभी चाहेगा कि वो टैक्स भरे और कोई आयकर की चोरी करता रहे। छापामारी विभाग के अधिकारियों का काम है। यदि सैकड़ों करोड़ की कर चोरी पकड़ी जाती है तो प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। यस बैंक के मामले में अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में आरबीआई से पूरी जानकारी मांगी गई है। साथ ही सीबीआई अपना काम कर रही है। उनके और परिवार के विदेश जाने पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। देश का पैसा कोई लूटेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि संघीय ढ़ाचे में हर राज्य की भूमिका होती है। सकारात्मक प्रतिस्पर्धा सकारात्मक द्वंद रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ अच्छा काम करे, आगे बढ़े और भ्रष्टाचार मुक्त हो।