Loading...
अभी-अभी:

मानव तस्करी पर की कामयाबी हासिल, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

image

Jun 9, 2018

दरअसल शख्स ने नाबालिग युवती को खरीदकर उन्हे पहले तो बंधक बनाया था इसके बाद इसके दुष्कर्म जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दिया मामला धमतरी जिले के मगरलोड थाना इलाके के मोहंदी गांव का है जहां 7 नवम्बर 2017 को एक नाबालिग युवती से घर से अचानक गायब हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की।

शिकायत के बाद इसके तफतीश में पुलिस को पता चला कि नाबालिग को एक महिला के साथ देखा गया है जिसके बाद तफतीश में जुटी ने नाबालिग को ले जाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने पहले नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ मथुरा उ.प्र. से होते हुए उत्तरप्रदेश के ही कासगंज जिले के सुनगढ़ी गांव ले गयी थी इसके बाद इसके कुछ दिनों तक अपने साथ रखने के बाद आरोपी महिला ने नाबालिक गंगागढ़ के रहने वाले एक शख्स को बेच दिया था।

इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हे जेल के सिंखचों के पीछे पहुंचा दिया था लेकिन इसी बीच नाबालिग के खरीददार और उनके साथ बंधक बनाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी उधम सिंह की तलाश जारी रही वही आरोपी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने योजना बनाकर उन्हे रायपुर बुलाया और अब उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया है बहरहाल पुलिस आरोपी उधम सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपहरण सहित रेप मामला दर्ज कर लिया है और वही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।