Loading...
अभी-अभी:

मालवाहक ट्रक पुल से नदी में गिरा: चालक-परिचालक लापता, बचाव कार्य जारी

image

Nov 13, 2025

मालवाहक ट्रक पुल से नदी में गिरा: चालक-परिचालक लापता, बचाव कार्य जारी

अमित चौरसिया मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरा। घटना रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलते ही मंडला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने से रात में बचाव नहीं हो सका। सुबह एसडीआरएफ टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। नदी में पानी ज्यादा होने से अभी ट्रक बाहर नहीं निकल पाया है। वाहन तो मिल गया, पर ड्राइवर व कंडक्टर अब भी गायब हैं।

हादसे की पूरी कहानी

ट्रक जबलपुर से रायपुर जा रहा था। अचानक चालक का नियंत्रण छूटा और वाहन पुल की मजबूत रेलिंग को धक्का देकर नदी में समा गया। गवाहों का कहना है कि स्पीड बहुत तेज थी। नदी का जलस्तर ऊंचा होने से ट्रक पूरी तरह डूब गया। माल से भरा होने के कारण वजन भी बढ़ गया, जिससे निकालना चुनौतीपूर्ण है। पुल पर रात में यातायात कम था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

बचाव दल की मुहिम

कोतवाली थाना क्षेत्र की इस घटना पर पुलिस रात में ही पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरे व तेज धारा के कारण तत्काल कार्रवाई नहीं हुई। सुबह गोताखोरों वाली एसडीआरएफ टीम उतरी। ट्रक का अगला हिस्सा दिख रहा है, लेकिन केबिन पानी में डूबा है। क्रेन मंगाई गई है। पुलिस का कहना है, वाहन निकले बिना कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता। स्थानीय लोग भी सहायता कर रहे हैं।

जांच व सावधानी

प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी कारण लग रही है। राजमार्ग पर भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। यातायात वैकल्पिक मार्ग से चल रहा है। ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है। अगर चालक-परिचालक मिलते हैं, तो उनकी स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल बचाव टीम पूरी ताकत से जुटी है।

Report By:
Monika