Loading...
अभी-अभी:

मैराथन दौड एवं मानव श्रृंखला बनाकर स्कूली बच्चे कर रहे लोगों को मतदान के लिए जागरूक

image

Oct 16, 2018

लक्ष्मीकांत बांसोद : जिला प्रशासन बालोद के आदेशानुसार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी के निर्देशानुसार दल्लीराजहरा नगर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत् स्कूली बच्चों का मैराथन दौड एवं मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को आगामी चुनाव मे शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस मतदाता जागरुकता अभियान में शा.उ.मा.वि.नया बाजार राजहरा, चिखलाकसा, सरस्वती शि.मंदिर राजहरा, लिटिल बर्ड एकेडमी, श्री गुरुनानक , बी.एस.पी.न.2 ,मां भवानी पुराना बाजार,एवं आई.टी. आई  से रेडक्रास, स्काउट गाइड, एन.एस.एस. व स्कूली छात्र छात्राओ की सहभागिता रही। सर्व प्रथम सभी बच्चों को प्राचार्य चिखलाकसा वाय.के.दिल्लीवार,द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु शपथ दिलायी गयी।

तत्पश्चात् मैराथन दौड का आयोजन किया गया ,इसके बाद बच्चे मानव श्रृंखला का निर्माण करके मतदान से संबंधित नारे लागाकर लोगो को मतदान करने के लिए जागरुक करने की कोशिश की गयी, 500 बच्चों द्वारा एक दूसरे का हाथ पकड कर 2किमी लम्बी मानव श्रृंखला का निर्माण किए। नगर के विभिन्न मार्गो मे मतदान करे लोकतंत्र को मजबूत करे का नारा नगर मे गुंजता रहा।