Loading...
अभी-अभी:

भाजपा ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ने ली रिश्वत, दिव्यांग से मांगे 15 हजार रुपये

image

Jan 16, 2019

शशि देवागंन - यह पूरा मामला इस प्रकार है कि राजनाँदगाँव जिले के ग्राम हल्दी निवासी सोहद्रा पटेल पति दिलीप पटेल ने दिव्यांग होने की वजह से लगभग पांच महीने पहले स्थानीय सांसद कार्यालय में तीन बार आवेदन दिया की उन्हें तीन पहिये वाली स्कूटी प्रदान किया जाए मगर दिव्यांगता का प्रतिशत कम होने की वजह से उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया जब तीन बार आवेदन निरस्त कर दिया गया तब सोहद्रा पटेल की मुलाकात जनपद सदस्य व महिला मोर्चा की ग्रामीण अध्यक्ष देवकुमारी पटेल से हुई मुलाकात के बाद देवकुमारी पटेल ने अपने लेटर पेड में लिखकर सोहद्रा पटेल के लिए स्कूटी की मांग की और कुछ समय बाद सोहद्रा को यह कहा की उनके आवेदन की स्वीकृति हो चुकी है लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों को मैनेज करने के लिए पंद्रह हजार रुपये लगेंगे तब जाकर कहीं उन्हें स्कूटी मिल पायेगी।

ऐसे किया जाता था काम

इस मामले में जब स्वराज एक्सप्रेस के जिला संवाददाता ने पड़ताल की तो यह पता चला की किसी भी हितग्राही को सांसद निधि से अनुशंसा मिलने के बाद वो कागज कलेक्टर के पास जाता हैं कलेक्टर उसे सांख्यकी विभाग भेजते हैं और वहां से समाज कल्याण विभाग भेजा जाता है फिर उसके बाद हितग्राहीयो को सूचीबद्ध करके उन्हें लाभ दिलाया जाता है।

कलेक्टर ने किया इंकार

लेकिन जब इस संबंध में जब कलेक्टर भीम सिंह से मुलाकात की गई तो उनका कहना था कि जो भी प्रकरण हमारे पास आता है चाहे वह जनदर्शन का हो या सांसद निधि का हम उसे तत्काल विभागीय कार्यालय भेज देते हैं और हितग्राही को जिस चीज की जरूरत होती है उसे प्रदान की जाती है इस एवज में किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है और यदि किसी ने पैसा लिया है तो उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।