Loading...
अभी-अभी:

जिले में भाजपा ने किए 5 प्रत्याशी घोषित, समर्थन रैली का किया आगाज

image

Oct 26, 2018

चंद्रकांत देवांगन - विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिले में भाजपा ने 5 विधानसभा में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है जिसमे सबसे दिलचस्प सीट भिलाई नगर की मानी जा रही है इस सीट से प्रेमप्रकाश पांडेय भाजपा की तरफ से एक बार फिर से मैदान पर है अपने नाम की घोषणा के साथ ही प्रेमप्रकाश पांडेय ने लोगो के बीच जाकर बैठक शुरू तो कर ही दी थी पर आज अपने विधान सभा क्षेत्र खुर्सीपार में एक सभा का आयोजन करते हुए समर्थन रैली से आगाज किया। प्रेमप्रकाश पांडेय ने मंच पर सभी मुख्य समाज के लोगो को जगह दी और उनके बीच कुर्सी की बजाए जमीन पर बैठे दिखे उनके इस सभा से जाहिर होता है कि उन्होंने समाज के लोगो को इस सभा और रैली के माध्यम से साधने के प्रयास किया।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

प्रेमप्रकाश मंच से हुंकार भरते दिखे उन्होंने बीते 15 सालों में किये गए सरकार के कार्यो को जनता को गिनाया तो वही केंद्र सरकार और अपने कार्यकाल के मंत्री रहते क्षेत्र को दी गयी सौगातों से जनता को अवगत कराया प्रेम प्रकाश पांडेय अपने भाषण में कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए दिखे उन्होंने कांग्रेस पार्टी को विकास विरोधी बताया तो वही उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके प्रदेश के एक मात्र सांसद का ठीक से नाम भी नही लेना आता वो छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की बात करते है।

रैली के माध्यम से कर रहे प्रचार

वही कांग्रेस से भिलाई नगर विधानसभा के दावेदार महापौर देवेंद्र यादव के कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि ड़ेंगू से जिले में मौते हो रही थी तो महापौर राजनीति कर रहे थे वो ड़ेंगू के फैलने और उसे फलने फूलने देने के असली जिम्मेदार है अगर उनके नेतृत्व में निगम ने सही काम किया होता तो ड़ेंगू जैसी महामारी से 45 मौत नही होती प्रेमप्रकाश पांडेय ने समर्थन रैली के माध्यम से अपने प्रचार की शुरुआत तो कर दी है अपने कार्यो और सरकार की योजनाओं की उपलब्धि भी गिना रहे है  पर जिस तरह से उनके सामने प्रत्याशी के तौर पर देवेंद्र यादव के नाम की चर्चा है उससे उनकी राहें भी आसान नही है।