Loading...
अभी-अभी:

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की कवायद शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारी के आवश्यक निर्देश

image

May 18, 2018

आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रशासन ने भी चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में उन युवाओं के नाम जोडऩा शुरू कर दिया है जिनकी उम्र 18 साल की हो चुकी है। रायगढ़ जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग टीमों के जरिए वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे की तैयारी करते हुए जिले के निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल के बाद जिनकी उम्र 18 साल की हो गई है उन्हें मतदान का अधिकार दिया जाए और इसीलिए एक अभियान के जरिए उनका नाम वोटर लिस्ट में जोडऩे का काम शुरू हो गया है। साथ ही साथ इस बार विकलांगों को भी वोट डालने के दौरान उनकी पहचान अलग से देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं और मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए उन्हें खुद के वाहन का उपयोग करने की छूट दी गई है। 

जिले के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस निर्देश के बाद जिले में मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे की कार्रवाई 15 मई से शुरू हो गई है और यह 15 जून तक चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार चुनाव आयोग के विशेष निर्देश के बाद दिव्यांगों के लिए भी अलग से दिशा निर्देश पहले से जारी किए गए है, कई बार मतदान केन्द्र में दिव्यांगों को आम आदमी से लाइन में लगना पड़ता था और उनके मतदाता परिचय पत्र में कोई निशान भी नही रहता था, इसलिए चुनाव आयोग के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए पहचान पत्र में अलग से चिन्ह और मतदान केन्द्र तक खुद के वाहन में पहुंचने की छूट भी दे दी गई है।