Loading...
अभी-अभी:

गरीब जरूरतमंदों तक नही पहुंच पा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

image

Aug 5, 2018

सुशील सलाम - केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी और गरीब जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अंचल के वास्तवित गरीब जरूरतमंदों तक नही पहुंच पा रहा है शासन के अनुसार बर्ष 2011 के सर्वे अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने बाले हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना है प्रधानमंत्री आवास योजना से क्षेत्र में हजारों घर बने है और हितग्राही लाभांवित भी हुए है लेकिन बर्ष 2011 के सर्वे छोड़कर भी परलकोट क्षेत्र में ऐसे गरीब परिवार है जिन्हें शासन की योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन नही मिल रहा है।

जी है हम बात कर रहे है बिधायक गोद गांव ऐसेबेड़ा पंचायत की जहां एक परिवार पिछले कुछ बर्षो से झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे है ऐसे बेड़ा के आश्रित गांव पी व्ही 15 गोविंदपुर निवासी गोदाई पाल पिता परिमल पाल की जो निन्म गरीबो में जिंदगी गुजार बसर कर रहे है परिवार में गोदाई के अलावा उनकी पत्नी और एक मासूम बच्ची है उनका पूरा परिवार रोजी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण पक्के मकान तो दूर की बात रहने लायक कच्चे मकान भी नही बना सकता है जिस कारण झोपड़ी में ही गुजरा करने में मजबूर है।

दिन भर रोजी कार्य करने के बाद घर पर आराम करने का पर्याप्त स्थान नही है इस दृष्टि से वे प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राही होना चाहिए किंतु उन्हें अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल सका है कई बार आवेदन करने के बावजूद वर्ष 2011 के सर्वे सूची में उनका नाम नही होने के कारण आवास योजना का लाभ नही मिला है पंचायत के और से गोदाई को नीला राशनकार्ड बनाके दिया है इससे साफ जाहिर होता है कि शासन द्रारा गरीबो के उन्नयन के लिये तमाम प्रकार के योजना चलाया जा रहा है इसका सीधा लाभ गरीबो को नही मिल रहा है और पूछताछ करने पर अब पंचायत सचिव द्वारा यह कहकर हमे टाल दिया जाता है कि वे इस योजना के लिए अपात्र हैं।