Loading...
अभी-अभी:

भागवत कथा सुनना परिवारों वालों को पड़ा महंगा, चार दिन के भीतर हुई दो चोरियाँ

image

Feb 17, 2019

रमेश सिन्हा- महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के लहरौद गाँव के वार्ड क्रमांक 8 बया कसडोल मार्ग पर स्थित बलबीर अग्रवाल के घर  रात्री 8 बजे  अज्ञात चोरों ने  चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने  सूने घर  का दरवाज़ा तोड़कर लगभग पांच लाख   रुपए की चोरी की है, जिसमें कीमती गहने पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है। 

परिवार के लोग थे घर से बाहर

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लहरौद गांव वार्ड क्रमांक 8 मे स्थित बलबीर अग्रवाल के घर  का दरवाज़ा तोड़ कर गहने सहित नगदी कुल मिलाकर पांच  लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बलवीर अग्रवाल  का परिवार घर से बाहर गया हुआ था। सभी पिथौरा में भागवत कथा सुनने गये हुए थे।  रात करीब 8  बजे लौटें तो घर का दरवाज़ा टूटा हुआ था। अलमारी में रखे गहने व नगद रकम चोरों ने पार कर दिए थे। पिथौरा पुलिस को सूचना देने के बाद चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पिथौरा पुलिस  जांच पड़ताल पर जुटी हुई है।

गाँव  में चार दिन  के भीतर हो चुकी दो चोरियाँ

शहर से लगे हुए लहरौद गाँव  मे चार दिन  के भीतर  दो चोरियाँ हो चुकी हैं। दोनों ही चोरी का स्वरुप एक जैसा, पहले चोरी महेश साहू के सूने घर का दरवाज़ा तोड़ कर लगभग तीन लाख की चोरी, दूसरी घटना में शीतल विहार कॉलोनी के बिन्दु प्रधान के घर लगभग तीन लाख रुपयों की चोरी। वहीं आज बलबीर अग्रवाल के घर लगभग पांच लाख रुपयों  की चोरी हुई। तीनों ही चोरी के समय में परिवार वाले घरों से बाहर थे। पिथौरा पुलिस तीनों ही चोरी के  मामले में जांच कर रही है पर कोई भी सफलता नही मिली है। इधर चोरी की खबर जैसे ही शहर वालों को लगी तो शहर वासियों में पुलिस विभाग के प्रति नाराज़गी जाहिर हो रही है। 

चोरी की सूचना पर पहुंची पिथौरा पुलिस ने रात से ही धर पकड़ जारी कर रखा है।  मौके पर पिथौरा एसडी ओ पी कौशलेंद्र पटेल मौजूद हैं। डॉक स्कवाड की मदद भी ली जा रही है। इस वरदात में बाहरी गैंग के हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।