Apr 10, 2024
Bijapur IED blast: पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक IED बम में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना गंगालूर के इतवार गांव के जंगल में सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम तलाशी अभियान पर थी।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान कांस्टेबल शिवलाल मांडवी और कांस्टेबल मिथिलेश मरकाम घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
