Oct 21, 2016
रायपुर। राजधानी के तिल्दा तहसील के नेवरा ब्लॉक ग्राम तराशिव में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक सुखदेव (61) मोहरेंगा ग्राम निवासी था। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस घटना की विवेचना करने में जुट गई है।








