Loading...
अभी-अभी:

बदलते मौसम को देखते हुये प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बारिश और ओले गिरने की संभावना

image

Feb 24, 2020

रायपुर: उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से बीते रविवार को अंबिकापुर, पेंड्रा और आसपास के इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, इस बदले मौसम का असर प्रदेश में 25 फरवरी तक रहेगा। इससे प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों मौसम साफ रहेगा, परन्तु 27 फरवरी को हिमालयीन क्षेत्र में बन रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी और मध्य भारत सहित छत्तीसगढ़ में मार्च की शुरुआत में फिर बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।

हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले 24 घंटे के बीच सोमवार को बिलासपुर, कोरिया, बलरामपुर, अंबिकापुर, जशपुर, सरगुजा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। वहीं, रायपुर सहित बलौदाबाजार, मंदिरहसौद आदि क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक 11वां प‌श्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी को बना हुआ नजर आ रहा है। जिसके कारण से छत्तीसगढ़ से लगे हुए राज्यों में बड़े सिस्टम बने तो निश्चित तौर पर राज्य में स्थिति फिर बदल सकती है। इससे पहले 25 फरवरी तक उत्तर से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, परन्तु उसके पश्चात् फिर से बारिश और बादल हो सकता है।