Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की बैठक, अगामी लोकसभा की तैयारी

image

Feb 22, 2019

ओम शर्मा- कार्यकारिणी विस्तार और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में हलचल तेज़ हो गई है। इसी के मद्देनज़र राजीव भवन में कल महिला कांग्रेस की बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रभारी सुनीता सहरावत, अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम मौजूद रहीं। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी गढ़ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए।

मतदाता सूची में युवक युवतियों को जोड़ने की बात पर बल

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा कि 3 फरवरी को बड़ा कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्षों के साथ हमने किया था और उसी दिन से लोकसभा के लिए तैयार हो गए हैं। खास तौर पर इस बैठक में समीक्षा की गई। पिछली बार शक्ति एप को लेकर बैठक लिए थे और मतदाता सूची में युवक युवतियों को जोड़ने की बात कही गई थी। जिला प्रभारियों और पदाधिकारियों ने कितना काम किया, मुख्य रूप से उसकी समीक्षा की गई है। कुछ ही दिन लोकसभा के चुनाव बचे हैं और महिला कांग्रेस की टीम पूरी तरह तैयार है। जिस तरह विधानसभा चुनाव में हमारी महिला कांग्रेस की टीम वार्ड में पारा मोहल्ला से जीत के गयी थी, उसी तरह लोकसभा में वोट मांगेंगे और 11 सीटें जीतकर आएंगे।