Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. विद्युत नियामक आयोग ने किया बिजली की नई दरों का ऐलान

image

Mar 26, 2018

छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली दर में छूट दी है उपभोक्ताओं को कुल 531 करोड़ रूपए तक की छूट दी गई है नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। नियामक आयोग द्वारा जारी नई दरों के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 4 से 8 फीसदी तक की छूट दी गई है घरेलू उपभोक्ताओं को 0-40 यूनिट तक 8 फीसदी, 41 से 200 यूनिट तक 8 फीसदी, 201 से 600 यूनिट तक 5 फीसदी और 601 यूनिट से ज्यादा होने पर 4 फीसदी की छूट दी जाएगी।

विद्युत नियामक आयोग ने कृषि क्षेत्र में 2 फीसदी तथा कृषि से संबंधित क्षेत्रों में 12 फीसदी तक की छूट दी है वहीं छोटी इंडस्ट्री के लिए 10 फीसदी और हैवी इंडस्ट्री के लिए 3 से 5 फीसदी तक की छूट दी गई है। हैवी इंडस्ट्री के लिए पीक आवर में अधिकतर 25 फीसदी तथा औसतन 10 फीसदी तक की छूट दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। वहीं रेलवे को 16 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। 

नियामक आयोग के सचिव पी एल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा साल 2018-19 के लिए औसत विदुयत लागत दर 6.44 पैसा के मुताबिक कुल 120 करोड़ रूपए की राजस्व कमी की मांग की थी, लेकिन आयोग ने परीक्षण के बाद राजस्व कमी के स्थान पर 531 करोड़ रूपए के अधिक राजस्व की गणना को मान्य किया। आयोग ने बिजली कंपनी की मांग के ऐवज में 6.44 पैसे की जगह 6.20 पैसे की दर को मान्य किया है आयोग ने 531 करोड़ रूपए के राजस्व को विभिन्न श्रेणी की विद्युत दरों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दे दी।