Loading...
अभी-अभी:

कोंडागांवः188 बटालियन सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान

image

Sep 24, 2019

कमांडेड सुनील कुमार 188 बटालियन सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में जिले के जोबा ग्राम पंचायत के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला जोबा और प्राथमिक शाला बड़ेउसरी सहित आसपास के गांव में सहायक कमांडेट सोने लाल साहू समवाय अधिकारी बी/188 बटा. सीआरपीएफ की उपस्थिति पर स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें समवाय अधिकारी सोने लाल साहू द्वारा सभी स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं परिवेश प्रतिकूलता के संबंध में बताया गया। साथ ही स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण भी करवाया गया।

कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय जनता एवं स्कूलों के बच्चे हुये खुश

उक्त कार्यक्रम में बी-188 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी निरीक्षक सोमवीर साथ में समवाय सदस्यगण जोबा के सरपंच सुदरु कश्यप आस-पास के ग्रामीण, स्कूलों के शिक्षकों सहित बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में सोनेलाल साहू ने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम 188 बटालियन द्वारा कोंडागांव के विभिन्न इलाके में चलाए जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता एवं स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना है, साथ ही स्थानीय लोगों को यथासंभव मदद करना है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे में जानकारी भी आमजनों को पता चल सके और इसके प्रति विश्वास बढ़ सकें, जिससे समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान की जा सके। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय जनता एवं स्कूलों के बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए। इस स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीआरपीएफ बी-188 वाहिनी का आभार व्यक्त किया।