Loading...
अभी-अभी:

कोरिया: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क को लेकर किया चक्काजाम

image

May 5, 2018

कोरिया जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी में महापौर डोमरु रेड्डी के कांग्रेस में शामिल होने के एक सप्ताह के भीतर ही अब चिरमिरी में कांग्रेस सक्रिय दिखाई पडने लगी है। कांग्रेस के एनएसयूआई एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिरमिरी की खराब सड़क को लेकर चिरमिरी नगर निगम एवं प्रशासन के खिलाफ हल्दीबाड़ी नहाराय पेट्रोल पंप के पास धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर अपना विरोध जताया है।

खराब सड़कों से रूबरू हुई सरकार
नगर पालिक निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो. इमाम के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन व चक्काजाम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शित किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि निगम की खराब सड़कों की ओर कई बार प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन सड़कों के रखरखाव में कभी कोई पहल नहीं की गई। जिसका खामियाजा यहां के लोगों को उठाना पड रहा है। 

चक्काजाम के वैधानिक औचित्य पर उठे सवाल
दूसरी ओर इस चक्काजाम के वैधानिक औचित्य पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि चिरमिरी नगर पालिक निगम के इस रोड के निर्माण का टेंडर 8 माह पूर्व ही हो गया था लेकिन ठेकेदार और निगम प्रशासन के बीच विवाद होने के कारण पूरा मामला हाइकोर्ट में चला गया। लगभग एक सप्ताह पूर्व कोर्ट ने ठेकेदार के पक्ष में फैसला दे दिया है और यह बात मिडिया के माध्यम से सार्वजनिक भी हो गई है।